Truecaller – Major necessary things you have to know
Truecaller – Major necessary things you have to know : नमस्कार दोस्तों! Inkhindi.com पर फिरसे आप सभी का स्वागत हैं। आज हम True Caller के बारे में बात करने वाले हैं। True caller के सभी उपयोगकर्ता को उसकी साधारण सी बाते जानना जरूरी हैं। जैसे की How to change name in True Caller , how to hide last seen in true caller, what is last seen in true caller , true contact – real caller id , true caller last seen means इसके जैसे बहुत सारे टॉपिक्स हैं जिसके ऊपर आज हम बात करेंगे।
True caller अभी के युग में जरूरी एवं आवश्य्क एप्लीकेशन हैं। कोई भी फ़ोन की बात कर लो आप उसमे कोई खास एप्लीकेशन हो न हो पर आपको True Caller तो जरूर मिलेगा।
True caller का इस्तमाल लोग अनजान व्यक्ति को परख ने के लिए करते हैं। जब कभी कोई अनजान नंबर से आपको फ़ोन आता हैं तो आप truecaller मे से नाम और लोकेशन जान सकते हो।
True caller के पास कई सारे लोगो का डाटा एवं माहिती अवेलेबल हैं। आपका नाम ज्यादातर जिस नाम से दुसरो के फ़ोन में सेव होगा वो नाम Truecaller दिखा देगा।
Is True caller safe?
सायद , हम चोक्कस रूप से नहीं कह सकते क्युकी इंडियन कंपनी नहीं हैं। True caller एक Sweden की कंपनी हैं। Alan Mamedi and Nami Zarringhalam इस दो सक्स ने साल 2009 में true caller बनाया था। windows system पहले फ़ोन पर लॉन्च किया था।
अब में आपको कुछ Truecaller की tips and tricks बताने वाला हु जिसे आप true caller से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हो सके , और कुछ प्रोब्लेम्स के सोलयुसन के बारे में भी बात करेंगे।
Read This👉🏻 Facebook bio | Facebook bio status
What is last seen in True caller?
last seen का मतलब जब आप True Caller पर ऑनलाइन थे तभी का आखरी समय। अगर आपने 12:01 पर true caller को बंध किया था तो आपका last seen 12:01 हो जाएगा।
How to hide Last seen in true caller?
True caller में last seen सिर्फ 4 स्टेप्स में किया जा सकता हैं।
- True caller ओपन कीजिए और top-left 3 लाइन पर क्लिक कीजिए।
2. अगले स्टेप में “Settings” ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।
3. आपको कई विकल्प दिखेंगे , आपको “Privacy Center” पर क्लिक करना हैं।
4. “Availability” ऑप्शन को डिसेबल कर देना हैं।
अभिनंदन 🎉 आपके Truecaller अकाउंट में last seen सफलतापूर्वक हाईड हो गया हैं।.
How to change name in True caller id?
True caller में आपना नाम बदलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- True caller ओपन कीजिए और top-left 3 लाइन पर क्लिक कीजिए।
2. “Pencil Icon” पर क्लिक किजीए।
3. आप आपना “First Name” , “Last Name” सभी यहा से बदल सकते हैं।
अभिनंदन🥳 आपके Truecaller अकाउंट में नाम बदल चूका हैं ।
True caller 2009 में सिर्फ Microsoft windows फ़ोन के लिए ही लॉन्च किया गया था। बाद में True caller Android और ios के लिए भी लॉन्च किया गया। True caller सिर्फ इन ३ Operating Systems के अलावा किसी और os में अवेलेबल नहीं हैं। यहा तक की black berry me भी true caller एप्लीकेशन अवेलेबल नहीं हैं।
True caller की ऑफिसियल वेबसाइट truecaller.com हैं अगर आपको कोई अनजान नंबर चेक करना हैं तो आप true caller एप्लीकेशन के बिना भी true caller की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
True caller में बहुत सारे फीचर्स है जैसे की ,
👉🏻 Unknown Number Identification
👉🏻 Spam Blocking – calls, SMS, etc.
👉🏻 Banking System
👉🏻 Recording Phone calls
👉🏻 Categorised calls, sms and spam sms and sms.
True caller में dark theme का भी सपोर्ट आ गया हैं। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद एप्लीकेशन दिखने में और आकर्सक हो गई हैं।
True caller में बहुत सरे फीचर हैं और एक बार कोई और एक बार data breach होने से true caller ने अपने अल्गोरिधम को और भी इम्प्रूव कर लिया हैं।
मेरा नाम निश्चय है। में इसी तरह की हिंदी कहानिया , हिंदी चुटकुले और सोशल मीडिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल “Truecaller – Major necessary things you have to know” अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि में फॉलो करे।
धन्यवाद।❤️